अमरोहा में ब्लैकमेलिंग के चलते छात्रा ने कर ली खुदकुशी और हाथ में लिखा सुसाइड नोट, जाने मामला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव में एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुसाइड करने…

n67502963617541191928791ef459c6abd42b210cf98a2f73f0d71868c43021520f32a4dcc09486f9885541

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव में एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुसाइड करने वाली छात्रा की पहचान दुष्यंत की बेटी रुचि के रूप में हुई जो टीजीटी की छात्रा थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


बताया जा रहा है की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 25 साल की लड़की ने सुसाइड कर ली और उसने अपने हाथ पर सुसाइड नोट भी लिखा। नोट में उसने कुछ मनचलों पर गंभीर आरोप लगाए। उसने लिखा है कि उसे डर था कि कागज पर लिखा नोट कोई फाड़ न दे।


रुचि ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने गांव के एक युवक अरुण को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रुचि गांव के एक लड़के के साथ बाइक पर जा रही थी तभी अरुण ने उसकी तस्वीर खींच ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

अरुण ने पहले तो रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही। रुचि ने उसे ₹5000 भी दे दिए लेकिन इसके बाद वह ₹50000 मांगने लगा लगातार ब्लैकमेलिंग की वजह से और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर रुचि ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। छात्रा का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर अरुण और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।