अल्मोड़ा में चल रही राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप,क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में खेली जा रही योनेक्स सनराईजर्स उत्तराखंड जूनियर व सीनियर्स बेडमिंटन चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्रारंभ हो गये हैं। प्रतियोगिता के जूनियर…

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में खेली जा रही योनेक्स सनराईजर्स उत्तराखंड जूनियर व सीनियर्स बेडमिंटन चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले प्रारंभ हो गये हैं।

प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में देहरादून के शशांक रावत ने देहरादून के ही ईशान नेगी को हराकर सेमीफाइन में प्रवेश किया। वहीं बालिका वर्ग में बानी ने अनुश्री वर्मा तथा मोक्षिता मनराल ने अग्रिमा डोभाल टिहरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


जूनियर मिक्स डबल में सिद्धार्थ रावत और गायत्री रावत की जोड़ी ने देव बर्गली और लावण्या कार्की की जोड़ी को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला सीनियन मुकाबले में अनुष्का जुयाल और बानी को , अदिति भट्ट ने लावण्या कार्की को पराजित कर सेमीफाईन में जगह पक्की की। पुरुष वर्ग के मुकाबले में शौर्य अग्रवाल ने अमन नेगी को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया। जबकि सीनियर मिक्स मुकाबले में ध्रुव रावत और एंजल पुनेरा ने बोधित जोशी और कनक कालाकोटी की जोड़ी व सिद्धार्थ और कनिष्का कांडपाल ने जीवन बोरा और अदिति चौधरी अल्मोड़ा की जोड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल की जगह पक्की की।
इस दौरान बे​डमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी,कोषाध्यक्ष रामअवतार, अन्तर्राष्ट्रीय कोच डीके सेन, जिलाध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, राकेश जायसवाल,गोकुल मेहता, डॉ. संतोष बिष्ट, संजय नज्जौन,नंदन रावत, डीके जोशी, डीएसओ महेशी आर्या,अरुण बंग्याल, चन्द्रशेखर कांडपाल, डां नंदन बिष्ट, दीपक पंत, हिमांशु राज, अरविंद जोशी, सुरेन्द्र भंडारी, राकेश नेगी, अमृतपाल, लोकेश नेगी, हरीश अधिकारी, जीवन बोरा आदि मौजूद थे।