रुड़की से बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम के लिपिक को ब्लैकमेल कर बीस लाख रुपये मांगने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पचास हजार रुपये की रकम भी बरामद हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये मामला तब सामने आया जब नगर निगम रुड़की में तैनात लिपिक राजीव भटनागर ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि दस बारह दिन पहले वह नगर निगम के एई प्रेम कुमार शर्मा के साथ दफ्तर में बैठे थे। उसी वक्त पथरी हरिद्वार का रहने वाला एक व्यक्ति मिलने आया। उसने ठेके से जुड़ी बातचीत की और इसी दौरान चुपचाप बातचीत की वीडियो बना ली।
आरोप है कि उस वीडियो को एडिट कर जेई गुरुदयाल को दिखाया गया जिससे एई और जेई दोनों घबरा गए। राजीव भटनागर के मुताबिक उस वक्त वहां ठेकेदार निखिल वर्मा भी मौजूद था। उसने जब वजह पूछी तो भटनागर ने पूरी बात बताई। निखिल ने बताया कि वो व्यक्ति बीस लाख रुपये की मांग कर रहा है और सोलह लाख में सौदा तय हुआ है। आरोपी ने पैसे लेने के लिए दिल्ली हरिद्वार रोड पर कोर कॉलेज बुलाया।
भटनागर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और फिर पचास हजार रुपये लेकर पुलिस के साथ तय जगह पर पहुंचे लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। बाद में भटनागर ने उसे व्हाट्सएप कॉल की जिस पर आरोपी ने शांतरशाह अंडरपास पर बुलाया। वहां आरोपी को रंगे हाथ पचास हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया। उसके पास से वही रकम बरामद हुई जो भटनागर ने दी थी। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
