भीमताल और चंपावत से आए चौंकाने वाले नतीजे, कुमाऊं में अभी भी हो रही है मतगणना

चंपावत जिले के चारों ब्लॉक से अब रिजल्ट आना शुरू हो गए हैं । प्रथम चरण की मतगणना में क्षेत्र पंचायत सदस्य सदस्य विविल से…

n6748257051753942585810ce761cbb1eee60ceb10399565d2ddac403d5ebeb35035b9cbd95c98588571f6c

चंपावत जिले के चारों ब्लॉक से अब रिजल्ट आना शुरू हो गए हैं । प्रथम चरण की मतगणना में क्षेत्र पंचायत सदस्य सदस्य विविल से ममता ने जीत हासिल की है। ममता को 442 वोट मिले उनके प्रति दांडी दीपा को 405 वोट मिले।

क्षेत्र पंचायत जाखजिंड से लक्ष्मण चंद ने 290 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है। जबकि उनके विपक्षी दीपक चंद्र को 187 वोट मिले। ग्राम पंचायत बसकुनी में नीतू ने 390 मत प्राप्त कर प्रधान पद पर जीत दर्ज की। उनकी प्रतिद्वंद्वी भगवती देवी को 375 वोट मिले ग्राम पंचायत जाखजिंड में गुमान राम 231 मत प्राप्त कर प्रधान बने हैं। उनके विपक्षी बसंत कुमार को 220 और रेवती देवी को 90 मत मिले ग्राम पंचायत पम्दा में ललित प्रसाद 270 मत प्राप्त कर प्रधान बने।

ग्राम पंचायत फरतोला में उमा पांडेय, बिसराड़ी में निर्मल नाथ, झिरकुुनी में उमेश चंद्र, टुनकांडे में मीनाक्षी, गोशनी मेंरेनू वर्मा, सिरतोला मे सरिता, बांजगांव में नंदी देऊपा, जनकांडे में मुन्नी देवी, त्यारसौं में राहुल कुमार, तपनीपाल में पुष्पा देवी प्रधान बनीं हैं।


त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं 1421 ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों की किस्मत का आज फैसला होगा बागेश्वर ब्लॉक के पंडित बीडी पांडे ए परिसर कपट और गरुड़ ब्लॉक के विकासखंड सभागार में मतगणना की जा रही है। बागेश्वर में 24 जबकि कपकोट और गरुड़ में 14-14 टेबल लगाए गए हैं।

मतगणना में रिजर्व समेत 118 पर्यवेक्षक और 472 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं।
जवाहर नगर ग्रामसभा _ तारा पाण्डेय
शांतिपूरी न.1 ग्रामसभा _ दीपा कांडपाल
शांतिपूरी न.2 ग्रामसभा कविता तिवारी शांतिपुरी न.3/4 ग्रामसभा बचुली देवी बिष्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरु होने के साथ ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य पदों के प्रत्याशी जीत हासिल करने लगे हैं। भीमताल की ग्राम पंचायत डहरा से मनोज चनौतिया, ग्राम पंचायत मलुवाताल से लक्ष्मण सिंह गंगोला, ग्राम पंचायत जंगलियागांव से राधा कुल्याल, ग्राम पंचायत पस्तोला से खष्टी राघव, ग्राम पंचायत पिनरों से लीला पलड़िया ने ग्राम प्रधान के पद पर जीत हासिल की।

वहीं पिनरों क्षेत्र पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी उमेश पलड़िया ने जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया है।


रुद्रपुर में पंचायत चुनाव में पहला परिणाम आया शांतिपुरी के खमियां नंबर 2 से कविता तिवारी ने ग्राम प्रधान पद के लिए दीपा कोरंगा को 45 वोटो से हरा दिया।


उत्तराखंड के त्रिस्तरीय चुनाव के दोनों चरणों में 32580 प्रत्याशियों की किस्मत आज तय होगी। मतगणना शुरू हो गई है। 11082 पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।