नैनीताल शहर में फिर से माहौल गरमा गया है। दो नौजवानों के बीच हुई कहा सुनी ने बड़ा रूप ले लिया है। शुरू में मामला बस छोटी सी मारपीट का था लेकिन बाद में बात इतनी बढ़ गई कि माहौल में तनातनी फैल गई। एक लड़के पर दूसरे समुदाय के युवक से झगड़ा करने का आरोप लगा। जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। पूछताछ शुरू ही हुई थी कि एक लड़की सामने आ गई और उस लड़के को फंसाने की बात कह दी जिससे माहौल और गर्म हो गया।
कुछ ही देर बाद लड़की के घरवाले और कुछ हिंदू संगठन थाने पहुंचे। उन्होंने उस लड़के पर लड़की को बहलाने फुसलाने का आरोप लगाया। गुस्से में लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। हंगामा बढ़ता चला गया। तभी पास की मस्जिद से कुछ मौलाना वहां आ पहुंचे। उनके पहुंचते ही बात और बिगड़ गई। दोनों पक्षों में जमकर बहस हो गई और तनाव और ज्यादा बढ़ गया।
हिंदू संगठनों ने मौलानाओं पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में जाकर शिकायत दी और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की है। दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की गई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि कुछ युवक हिंदू लड़कियों को नशे के जाल में फंसा रहे हैं। स्मैक जैसी चीजों का आदी बना रहे हैं। उनका आरोप है कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर माहौल बिगाड़ने वालों पर गुरुवार सुबह तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। पुलिस का कहना है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। कोतवाल हेमचंद पंत ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। शांति बनाए रखने की सभी से अपील की गई है। पुलिस फिलहाल पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है। लेकिन शहर में अभी भी तनाव बना हुआ है।
