जयशंकर का एलान: सिंधु समझौता स्थगित, ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकाने तबाह, अब खून और पानी साथ नहीं बहेंगे

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता। हमने सिंधु…

n6747011831753872696158e8d888367455e022e021a98ee7bc51738ab76f5c6b38830be2349a79c22f6dac

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता। हमने सिंधु जल संधि को रोकने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को बढ़ावा दे रहा है।

जयशंकर ने कहा कि पहलगाम में जो हमला हुआ वो अंदर तक झकझोर देने वाला था। इसके बाद केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते। यही वजह थी कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया और फिर सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया।

जयशंकर ने बताया कि इसके तुरंत बाद ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनी और जितने भी टारगेट तय किए गए थे उन सभी को पूरा किया गया।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इतिहास से घबराते हैं। वे नहीं चाहते कि सच्चाइयों को बार बार याद किया जाए। लेकिन ये इतिहास कभी छिपाया नहीं जा सकता।

संसद में विदेश मंत्री ने कांग्रेस पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब ये समझौता किया गया था तब पाकिस्तान के किसानों की चिंता की गई थी। लेकिन अपने देश के पंजाब हिमाचल और हरियाणा के किसानों को कोई पूछने वाला नहीं था।

जयशंकर ने कहा कि ये समझौता शांति का नहीं बल्कि तुष्टिकरण की कीमत पर हुआ था।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का रुख साफ है। आतंक के साथ कोई नरमी नहीं हो सकती। पहलगाम में जो हुआ वो भारत की सीमा रेखा को लांघने जैसा था। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया।

विदेश मंत्री ने बताया कि इस एक्शन में आम नागरिक नहीं बल्कि सिर्फ आतंकी ठिकाने निशाने पर थे। आधे घंटे से भी कम वक्त में कार्रवाई पूरी कर दी गई थी।

जयशंकर ने कहा कि भारत पर 1947 से लेकर अब तक पाकिस्तान की ओर से सीमा पार हमले होते आए हैं। हर बार बातचीत की बात होती है लेकिन अब वक्त जवाब देने का है।

उन्होंने साफ कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंक का साथ देना बंद नहीं करेगा तब तक सिंधु जल समझौता निलंबित ही रहेगा। भारत अब पहले की तरह चुप नहीं बैठेगा।