देहरादून के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। प्रदेश के सरकारी इंटर कॉलेज में 692 पद विभागीय सीधी भर्ती से भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने मंगलवार लोक सेवा आयोग को पत्र भेजकर भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के लिए कहा।
23 जुलाई को कैबिनेट बैठक में सरकार ने राज्य शैक्षिक राजपत्रित सेवा नियमावली में तीन बड़े संशोधनों के लिए मंजूरी भी दी थी।
इसी के तहत प्रवक्ता और एलटी कैडर में 15 साल की सेवा पूरी कर चुके एलटी शिक्षकों के साथ ही एलटी कैडर में 15 वर्ष की निरंतर सेवा पूरी कर चुके शिक्षक भी भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।
साथ ही आयु सीमा 50 साल से बढ़ाकर 55 साल कर दी गई है। नॉन बीएड अभ्यर्थी भी इस भर्ती में शामिल होने के पात्र होंगे।
