Almora: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत विकासखंड द्वाराहाट के मतदेय स्थल संख्या 46 – रा० प्रा- वि- गनोली में सदस्य क्षेत्र पंचायत पद हेतु पुनर्मतदान कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुसार मतदान प्रक्रिया में हुई त्रुटि को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने गहन विचार किया जिसके बाद निर्वाचन की शुद्धता और पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए उच्च स्तर पर पुनर्मतदान की अनुमति प्रदान की गई है।
निर्वाचन आयोग में उक्त मामले के गंभीरता को देखते हुए संबंधित प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब 30 जुलाई 2025 (बुधवार) को इस मतदेय स्थल पर पुनर्मतदान संपन्न कराया जाएगा।
