कॉलेज जा रही युवती को ओवरटेक के दौरान बस ने रौंदा, देहरादून में दर्दनाक मौत

देहरादून के आईएसबीटी के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें स्कूटी चला रही युवती की जान चली गई। ये घटना शाम करीब…

1200 675 24689857 thumbnail 16x9 jhgf aspera

देहरादून के आईएसबीटी के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें स्कूटी चला रही युवती की जान चली गई। ये घटना शाम करीब तीन बजे की है जब वो अपनी दोस्त से मिलने टर्नल रोड जा रही थी। फ्लाईओवर के पास जैसे ही उसने एक प्राइवेट बस को लेफ्ट से ओवरटेक किया वैसे ही वह बस के आगे आ गई और पहिए के नीचे दब गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और आईएसबीटी चौकी से पुलिस टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार को सूचना दे दी।

युवती की पहचान सहारनपुर की रहने वाली शइबानो के रूप में हुई है जो इस साल देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज में दाखिला लेकर यहां पढ़ाई कर रही थी और पास के एक पीजी में रह रही थी। हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूरी घटना कैद है। बताया जा रहा है कि बस से टकराने के बाद स्कूटी आगे चल रहे एक ट्रक से भी भिड़ गई जिससे युवती को गहरी चोट लगी। लोग उसे तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर से आई और समय पर मदद मिल जाती तो शायद युवती की जान बच सकती थी। पुलिस ने बस को सीज कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।