सपा सांसद डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना को लाइव शो में थप्पड़, रशीदी के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा के एक निजी चैनल के स्टूडियो में उस वक्त हंगामा मच गया जब समाजवादी पार्टी के नेता मोहित नागर ने मौलाना साजिद रशीदी को…

n674598548175379638440796b05166189534b05bde07a5e58978bc199bbdba893f3d433a1e23552b6e46dd

नोएडा के एक निजी चैनल के स्टूडियो में उस वक्त हंगामा मच गया जब समाजवादी पार्टी के नेता मोहित नागर ने मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद उस बयान को लेकर हुआ जो मौलाना ने सांसद डिंपल यादव पर किया था। टीवी डिबेट के दौरान डिंपल को लेकर उनकी टिप्पणी से सपा कार्यकर्ता इतने नाराज हो गए कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

घटना के बाद मामला और बढ़ गया है। मौलाना के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने न सिर्फ महिला विरोधी और अपमानजनक बातें कहीं बल्कि ऐसा बयान दिया जो समाज में धार्मिक तनाव फैलाने का काम कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब अखिलेश यादव और कुछ सपा सांसद मस्जिद में गए थे और इस पर रशीदी ने कटाक्ष किया था। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि महिलाओं के सम्मान के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।