समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
उन पर महिला विरोधी टिप्पणी और सांप्रदायिकता को भड़काने का आरोप लगाया जा रहा है। सपा कार्यकर्ता की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। मौलाना के बयान के बाद एनडीए सांसद भी डिंपल के समर्थन में आए जिस पर सपा सांसद ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना और सुना की एक महिला अधिकारी पर बीजेपी विवादित टिप्पणियों को लेकर भी इसी तरह खड़े होते तो अच्छा होता।
सत्तापक्ष के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर डिंपल ने कहा, ”अच्छा होता कि मणिपुर में घटना (जिसका वीडियो सोशल मीडिया में आया था) के खिलाफ खड़े होते तो अच्छा होता।
ऑपरेशन सिंदूर के समय बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेताओं द्वारा सेना की अधिकारी (सोफिया कुरैशी) के खिलाफ किस तरह से बात की गई। अगर ये (सत्तापक्ष के सांसद) उनके साथ खड़े दिखाई देते तो अच्छा होता।”
