अनिरुद्धाचार्य के बाद अब संत प्रेमानंद भी आए विवादों के घेरे में, दिया यह बयान

भागवताचार्य अनिरुद्ध आचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान का विवाद अभी शांत नहीं हुआ कि संत प्रेमानंद ने भी एक नया बखेड़ा खड़ा…

n67445675817537565272309e63f490426db737770ad18d256bb01140943ddd7314283a2f47d5cb4d41516c

भागवताचार्य अनिरुद्ध आचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान का विवाद अभी शांत नहीं हुआ कि संत प्रेमानंद ने भी एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। इन दिनों वृंदावन के संतो को पता नहीं क्या हो गया है कि वह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में अनिरुद्धाचार्य के बयान से महिलाओं में गुस्सा पैदा हो गया था। यहां तक की इसका संज्ञान महिला आयोग ने खुद लिया था।

अब संत प्रेमानंद महाराज का बयान भी सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने भी अनिरुद्धाचार्य से मिलता-जुलता बयान दिया। उन्होंने कहा कि 100 में से 2-4 लड़कियां ही पवित्र आ रही हैं। आज कल सब गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़े हैं।


बताया जा रहा है कि एक अकेले में बातचीत के दौरान कहीं महाराज जी की यह वह सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है और लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वृंदावन के संतो को आखिर क्या हो गया है वह लड़कियों को लेकर ऐसा बयान आखिर क्यों दे रहे हैं।


इस मामले में कथा वाचक कौशल ठाकुर का कहना है कि संतों की बिगड़े बोल अपने सनातन धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं । संतों को इस तरह की बयानबाजी नहीं करना चाहिए। कारोबारी रवि चौहान का कहना है कि नारी शक्ति को लेकर बार-बार संत गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

इनसे ज्यादा पवित्र कोई नहीं है। संतों को खुद ही सोचना चाहिए कि जिनसे जन्म लेते हैं, उसी नारी शक्ति के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। जितना नारी का सम्मान किया जाएगा, उतना ही वर्चस्व बढ़ता जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लालच में ऐसा कर रहे हैं, यह निंदनीय है।