इंटेलिजेंस ब्यूरो IB में निकली बंपर नौकरियां

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा…

job search

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। गृह मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो IB ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड second एग्जीक्यूटिव के 3 हजार 7 सौ 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 19 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग हेतु 1537 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु 442 पद,
अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 946 पद,
अनुसूचित जाति हेतु 566 पद और
अनुसूचित जनजाति हेतु 226 पद निर्धारित है। बताते चलें कि असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ACIO भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक Graduation की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी होनी चाहिए, जो ऑफिस संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 10 अगस्त 2025 की तिथि को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

बताते चलें कि उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। टियर I ऑब्जेक्टिव टेस्ट, टियर II वर्णनात्मक परीक्षा और टियर III इंटरव्यू। टियर I में 100 अंकों का बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र होगा, जिसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल स्टडीज से सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। टियर II परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें निबंध लेखन
30 अंक और अंग्रेजी समझ व संक्षेप लेखन 20 अंक शामिल होंगे। इसके बाद टियर III यानी इंटरव्यू चरण होगा, जो कि 100 अंकों का होगा।

इन पदों हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं।
अब IB, ACIO Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट निकालें। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।