आज के समय में सभी स्मार्टफोन चलाते हैं लेकिन इनमें आने वाले अनचाहे विज्ञापनों से सभी को परेशानी होती है लेकिन अब इससे छुटकारा पाने का एक तरीका सामने आया है।
एंड्रॉयड हो या फिर आईफोन यूजर्स केवल DNS सेटिंग्स में बदलाव करके वेब ब्राउजिंग और कई ऐप्स में दिखने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए
Settings > Network & Internet > Private DNS
Private DNS Provider Hostname में dns.adguard.com दर्ज करें
Save करें.
iPhone यूजर्स के लिए तरीका
Settings > Wi-Fi > i आइकन >ConfigureDNS > Manual
DNS सर्वर में 176.103.130.130 और 176.103.130.131 दर्ज करें
अतिरिक्त प्राइवेसी सेटिंग्स
Advertising ID को डिलीट या Disable करें
इससे पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे
ध्यान रहे, यह तरीका YouTube जैसे इन-ऐप विज्ञापनों को ब्लॉक नहीं करता, लेकिन सामान्य ब्राउजिंग अनुभव को काफी बेहतर बना सकता है।
