दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए एनडीएमसी अब अपने इलाके में रात भर यानी नाइट मार्केट खोलने जा रहा है। यह नाइट मार्केट 10:00 बजे से रात में शुरू होगी और सुबह तक चलेगी।
इस बाजार के बनने के पीछे का कारण दिल्ली नाइटलाइफ को बढ़ावा देना है और पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करना है
इंदौर की तर्ज पर 56 दुकानों वाली नाइट मार्केट को बनाने की योजना चल रही है। फिलहाल एनडीएमसी कनॉट प्लेस और लोधी रोड को संभावित विकल्प के तौर पर देख रहा है।
यहां सर्वे करके पता किया जा रहा है कि कौन सी जगह पर बनाया जाए ताकि पर्यटकों के लिए सुरक्षा और बेहतर माहौल मिल पाए। ये बाज़ार रात को 10 बजे से सुबह तक चलेगा।
इस योजना में दिल्ली के सभी लोकप्रिय फूड आउटलेट को भी चयनित किया गया है और फ्रूट ट्रक लगाने की अनुमति दी जा रही है ताकि यहां पर टूरिस्ट के खाने की सुविधा भी हो सके। यह मार्केट रात 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी ताकि शहर में नाइटलाइफ को प्रोत्साहन मिले। फूड ट्रक सिर्फ डेडीकेटेड जोन में ही ऑपरेट किया जाएगा और नियमित जगह पर यह फूड ट्रक नहीं होंगे।
साफ-सफाई और हाइजीन का भी ध्यान रखना होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करना, रोजगार और शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
