द्वाराहाट (अल्मोड़ा):: रविवार की शाम करीब 6 बजे द्वाराहाट से 2 किमी दूर पेट्रोल पम्प से कुछ आगे सुरईखेत मोटर मार्ग पर एक प्राइवेट बुलैरो , संख्या RJ20UA9489 अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
इस घटना में चार लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुची पुलिस टीम द्वारा घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट लाया गया।
घायलों में प्रभात रघुवंशी पुत्र सुबोध कुमार 32 वर्ष राजस्थान, हेमन्त कुमार 34 वर्ष, अशोक कुमार 26 वर्ष, हल्द्वानी व कैलाश मठपाल धरमगांव 42 वर्ष सभी हाल पूजाखेत निवासी शामिल हैं। प्रभात रघुवंशी एचीवर स्कूल पूजाखेत के मालिक/ प्रबन्धक हैं। वह गाड़ी में फंस गये थे। जिन्हें पुलिस व राहगीरों ने निकाला। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा कमलेश पाण्डेय डा संदीप जोशी डा रिया चौधरी द्वारा फस्टेड / ट्रीटमेन्ट दिया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं। इसमें प्रभात रघुवंशी को रानीखेत रैफर कर दिया है। सूचना के बाद तहसीलदार तितिक्षा जोशी सीएचसी द्वाराहाट पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए घायलों का हाल जाना।
