लखनऊ के आशियाना सेक्टर जी में रहने वाले चौदह साल के लड़के ने जान दे दी है। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था और रात को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। मां ने पढ़ाई को लेकर उसे डांट दिया। इसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद उसका शव पंखे से लटकता मिला।
मां जब उसे देखने कमरे में गई तो नज़ारा देखकर होश खो बैठी। लड़के का नाम जफेद था। उसके पिता का नाम प्रवीण कुमार है जो सीआरपीएफ की तिरानबेवीं बटालियन में दीवान हैं। हाल ही में उनका तबादला लखनऊ हुआ था।
जफेद लखनऊ के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। वह तीन भाइयों में मंझला था। बड़ा भाई जोसफ उड़ीसा में दादा दादी के साथ रहता है। छोटा भाई जेम्स लखनऊ में ही है।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच में सामने आया कि मां ने गेम खेलने पर टोका था। इसके बाद वह बच्चे ने यह कदम उठाया। आशियाना थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
