पिथौरागढ़ में मृत कर्मचारी की लगा दी मतगणना ड्यूटी

पिथौरागढ़: इसे असंवेदनशीलता कहें या लापरवाही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 31 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए एक मृत कर्मचारी की मतगणना ड्यूटी…

Screenshot 20250723 213527 Dailyhunt

पिथौरागढ़: इसे असंवेदनशीलता कहें या लापरवाही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 31 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए एक मृत कर्मचारी की मतगणना ड्यूटी लगाने कई सूचना सामने आई है।


अखबारों में लगी खबर के मुताबिक बीती 23 जुलाई को मतदान ड्यूटी पर मुनस्यारी क्षेत्र के सुदूर गोल्फा मतदान केंद्र पर जाते समय कर्मचारी मनीष पंत की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को प्रशासन ने मतगणना ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की सूची जारी की है। इस सूची में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ सहायक मनीष पंत का भी नाम शामिल है। मृत कर्मी मनीष की ड्यूटी धारचूला में बतौर मतगणना सहायक लगाई है। अब सोशल मीडिया में यूजर इस पर अपने स्तर से कमेंट कर व्यवस्था को खरी खोटी सुना रहे हैं।