हावड़ा दिल्ली रेलवे ट्रैक पर नॉनस्टॉप बंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई। करीब 11:00 बजे ट्रेन संख्या 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से दिल्ली की ओर जा रही थी। इसी दौरान माल गोदाम के पास 60 वर्षीय वृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर जीआरपी एसआई राहुल कुमार, सिपाही सतीश कुमार व महिला आरक्षी खुशबू सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला के सामान की तलाशी ली लेकिन उसके पास से कोई कागज नहीं मिले।
आसपास के लोगों से पूछताछ में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी पुलिस ने शव मोर्चरी रखवाया दिया। जीआरपी ने बताया कि शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
