अलीगढ़ में रोडवेज बस ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, सिपाही और होमगार्ड हुए गंभीर रूप से घायल

खेरेश्वर हाईवे पर दे रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सिपाही और होमगार्ड गंभीर रूप…

Horrible road accident in Bareilly: Bus returning from Maha Kumbh collides with trolley

खेरेश्वर हाईवे पर दे रात तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में सिपाही और होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि रात को खेरेश्वर हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी । हादसे में सिपाही और होमगार्ड घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस का कहना है कि रात लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे पर पीआरवी-742 पर तैनात कांस्टेबल सुरजीत निवासी गांव जलालपुर थाना फतेहाबाद आगरा और होमगार्ड वीरेश पेट्रोलिंग कर रहे थे। रात को करीब 1:30 बजे गांव बहलोलपुर के पास के पॉइंट पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे वह एक गड्ढ़े में पलट गई।

इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी फिर पुलिस की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।


बुलंदशहर डिपो की बस के चालक राजेश निवासी अनूपशहर बुलंदशहर को हिरासत में ले कर बस को कब्जे में ले लिया है । बस लखनऊ से 36 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बस की सवारियों को अन्य बसों से गंतव्य को रवाना कर दिया गया ।


हादसे में घायल सिपाही और कांस्टेबल का इलाज चल रहा है, दोनों की हालत में सुधार है। सिपाही सुरजीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।