ब्रिटिश पीएम संग चाय पर चर्चा में दिखे मोदी, लंदन के चायवाले की एक लाइन ने बना दिया पल को यादगार

ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई है। इस वीडियो में मोदी…

ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई है। इस वीडियो में मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ चाय का आनंद लेते दिख रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों किसी होटल या ऑफिस में नहीं बल्कि एक स्टाल पर खड़े होकर चाय पी रहे हैं। इस चाय स्टॉल की चर्चा अब हर जगह हो रही है।

ये खास स्टाल चेकर्स में लगाया गया था जो ब्रिटिश प्रधानमंत्री का सरकारी निवास है। यहीं पर प्रधानमंत्री मोदी और कीर स्टार्मर की चाय पर चर्चा हुई। इस दौरान चाय देने वाले युवक का अंदाज और उनका संवाद भी चर्चा में आ गया है। उन्होंने चाय सर्व करते वक्त कहा कि एक चाय वाला दूसरे चाय वाले को चाय पिला रहा है। ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे।

चाय देने वाले शख्स का नाम है अखिल पटेल। अब अखिल को लोग ‘स्टार चायवाला’ कहने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खूब धमाल मचाया है। इसे मिहिर पांड्या नाम के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर डाला था। महज 18 घंटे में इस वीडियो को डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। यह आंकड़ा अब भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

पीएम मोदी जब चाय ले रहे थे तब उन्होंने कीर स्टार्मर से कहा कि यह भारत का स्वाद है। क्योंकि जो चाय उन्हें दी गई उसमें पत्तियां असम से और मसाले केरल से लाए गए थे। ये जानकारी खुद अखिल पटेल ने दी।

अखिल कोई आम चाय बेचने वाला नहीं हैं। उन्होंने लंदन के हैम्पस्टेड यूनिवर्सिटी कॉलेज स्कूल से पढ़ाई की है और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बीएससी की डिग्री ली है। इसके बाद वह भारत लौटे और 2018 में लद्दाख की यात्रा की। वहीं से उन्हें चाय स्टार्टअप का आइडिया आया और आज वे लंदन में चाय के कारोबार से चर्चा में हैं।

उधर दूसरी ओर फिलिस्तीन को लेकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मची हुई है। कहा जा रहा है कि अगर फ्रांस फिलिस्तीन को मान्यता दे देता है तो इसके बाद बाकी कई देश भी इस दिशा में कदम उठा सकते हैं। दरअसल फिलिस्तीन का दावा है कि वेस्ट बैंक पूर्वी येरुशलम और गाजा को मिलाकर उन्हें अपना देश चाहिए। लेकिन 1967 से इन इलाकों पर इजराइल का कब्जा है। वेस्ट बैंक में लगभग पांच लाख यहूदी और तीस लाख फिलिस्तीनी रहते हैं। अब दुनिया की नजर फ्रांस पर टिकी हुई है।