उत्तराखंड में फिर दर्दनाक सड़क हादसा, कौड़ियाला में पेड़ पर अटकी कार से टली बड़ी त्रासदी

ऋषिकेश से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। ये घटना कौड़ियाला इलाके में…

1200 675 24666144 thumbnail 16x9 accident

ऋषिकेश से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। ये घटना कौड़ियाला इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि कार ताज होटल के पास हादसे का शिकार हुई। गनीमत ये रही कि कार करीब दस मीटर नीचे जाकर एक पेड़ पर अटक गई जिससे बड़ा हादसा टल गया।

कार में चार लोग सवार थे जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे के वक्त चीख पुकार मच गई। लेकिन सौभाग्य से सभी को केवल हल्की चोटें आईं हैं। बताया गया कि अगर कार पेड़ पर नहीं रुकती तो वह और नीचे गिर सकती थी जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम का नेतृत्व अपर उप निरीक्षक शेखर चंद्र जोशी कर रहे थे। टीम ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

कार में जो लोग सवार थे उनके नाम हैं आशुतोष नेगी जो वाहन चला रहे थे। उनके साथ अनूप नेगी। मुकेश और उनकी पत्नी मोनिका मौजूद थे। सभी खतरे से बाहर हैं।

उधर एक और हादसा चमोली जिले के भनेरपानी इलाके में सामने आया है जहां बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरकर एक टेंपो ट्रैवलर पर आ गिरा। इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया और ड्राइवर गाड़ी में फंस गया। स्थानीय प्रशासन और बीआरओ की मदद से चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

सौभाग्य से इस हादसे में गाड़ी में बैठे बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। ड्राइवर को मामूली चोट आई है और वह अब खतरे से बाहर है।

फिलहाल राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है और पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं हो रही हैं। सड़कें जगह जगह टूटी पड़ी हैं और नाले उफान पर हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें और किसी भी स्थिति में उफनते नालों को पार करने की कोशिश ना करें। बरसात के मौसम में खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।