उत्तराखंड में 3791 पदों पर भर्ती के लिए नया परीक्षा कार्यक्रम जारी , तीन अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

देहरादून से प्रतियोगी छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद समूह ग की…

देहरादून से प्रतियोगी छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद समूह ग की दस भर्तियों का नया परीक्षा कैलेंडर घोषित कर दिया है। आयोग के मुताबिक ये परीक्षाएं तीन अगस्त से शुरू होकर दस नवंबर तक चलेंगी। जिनमें राज्य के लाखों युवा शामिल होंगे। इससे पहले आयोग ने जो कैलेंडर जारी किया था उसे पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है। अब परीक्षाएं नए तय कार्यक्रम के हिसाब से कराई जाएंगी।

चयन आयोग के सचिव ने बताया कि कुल 3791 पदों के लिए ये भर्तियां आयोजित होंगी। जो परीक्षा तिथियां घोषित की गई हैं उनमें पुलिस कांस्टेबल, सहायक लेखाकार, उपनिरीक्षक, परिवहन कांस्टेबल, प्रयोगशाला सहायक, फॉरेस्ट गार्ड समेत अन्य पद शामिल हैं। हर परीक्षा की अलग अलग तारीख तय की गई है ताकि छात्रों को बेहतर तैयारी का मौका मिले।

आयोग का दावा है कि इस बार पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ ये परीक्षाएं कराई जाएंगी। ताकि राज्य में भर्ती प्रक्रिया पर फिर से भरोसा कायम हो सके।