दिल्ली में झाड़ियों में मिला नवजात, कुछ ही घंटे पहले हुआ था जन्म, पुलिस ने एम्स में कराया भर्ती

आईपीएल हॉकी ग्राउंड के समीप झाड़ियां में एक नवजात मिला है जिसे पुलिस ने उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया। पुलिस नवजात को झाड़ियां…

n673957490175337942792006d6f586e20254fed20856c6a7ef544a15b50a30dd9fd431c05c106d486fc99f

आईपीएल हॉकी ग्राउंड के समीप झाड़ियां में एक नवजात मिला है जिसे पुलिस ने उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया। पुलिस नवजात को झाड़ियां में फेंकने वाले और जन्म देने वाली महिला की तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है की घटना स्थल के समीप सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं लेकिन वह खराब है जिसकी वजह से स्थानीय पुलिस को जानकारी जुटाने में काफी कठिनाई हो रही है।


बताया जा रहा है कि सुबह 5:30 आईपीएल हॉकी मैदान के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे व्यक्तियों को झाड़ियां में से बच्चें के रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक पहुंचने पर जब देखा तो झाड़ियां में एक नवजात मिला जिसकी सूचना चीता पुलिस को दी।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया। एम्स के चिकित्सकों का कहना है कि नवजात का जन्म 1 से 2 घंटे पहले ही हुआ है। पुलिस ने जब घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो पता चला कि सभी कैमरे खराब है जिससे बच्चें को यहां फेंकने वाले व उसे जन्म देने वाली महिला के बारे में पता करना काफी चुनौती पूर्ण बन गया है।


कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि जल्द बच्चे को झाड़ियों में फेंकने वाले व जन्म देने वाली महिला को तलाश लिया जाएगा। वहीं एम्स पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि नवजात को निक्कू वार्ड में भर्ती किया गया है। नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ है।