राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की इमारत गिरने से 4 बच्चों की हुई मौके पर मौत, 40 के करीब बच्चे दबे मलबे में, हर तरफ मची चीख पुकार

राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिर गई जिसकी वजह से चार बच्चों की…

n67399922217534170640798facd7a405828df5587b563e05c8e1f6f5af384f05737f2b6d3b9dd233dc661e

राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिर गई जिसकी वजह से चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक बच्चे मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसे के समय स्कूल में करीब 50 बच्चे मौजूद थे। यह स्कूल आठवीं तक है। यह घटना दांगी पुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव की है।


हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचान कार्य शुरू किया। प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाकर बच्चों को निकाला जा रहा है। मलबे को हटाने के लिए 4 जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कलेक्टर भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।


मलबे में अभी तक आठ बच्चों को निकालना जाने की जानकारी है। घायल बच्चों को निकाल कर मनोहर थाना अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया।


झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।


ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की इमारत काफी पुरानी थी और काफी जर्जर हालत में भी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इमारत पुरानी होने के बाद भी उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। वहीं शुक्रवार को सुबह स्कूल की छत अचानक गिर गई।

हादसे के समय स्कूल में बच्चे मौजूद थे।
थाना अधिकारी व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


दांगीपुरा थाना अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। मनोहर थाना अस्पताल में कई सारे बच्चों को इलाज किया जा रहा है। बच्चों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं।