अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव छाना के ग्राम प्रधान प्रत्याशी श्याम सिंह मेहरा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
प्रत्याशी श्याम और उनके समर्थक अपने चुनाव चिह्न अनानास पर मोहर लगाने की अपील के साथ घर-घर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। श्याम सिंह का कहना है कि उन्हें ग्रामीणों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यदि उनको जनता का समर्थन मिला तो गांव को साथ लेकर विकास के मार्ग पर ले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं का उन्हें अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।उन्होंने मतदाताओं से चुनाव चिह्न अनानास पर मोहर लगाने की अपील की है।
