बेंगलुरु में दो रोल्स रॉयस पर लगा करोड़ों का जुर्माना कागजों में अब भी दर्ज अमिताभ और आमिर का नाम

बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दो महंगी रोल्स रॉयस कारों पर रोड टैक्स नहीं भरने की वजह से करीब…

n6737882141753283598754d76b234f921dc096c32c34d54e222948363f4f2bef9f18c20b037167931b192e

बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दो महंगी रोल्स रॉयस कारों पर रोड टैक्स नहीं भरने की वजह से करीब अठारह और उन्नीस लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोका गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इन दोनों कारों के कागजों में नाम दर्ज हैं बॉलीवुड के दो बड़े सितारों के अमिताभ बच्चन और आमिर खान के।

अब असली कहानी ये है कि ये कारें फिलहाल इन सितारों के पास नहीं हैं। इनका मालिकाना हक अब एक लोकल बिजनेसमैन और नेता यूसुफ शरीफ के पास है। जो इलाके में केजीएफ बाबू के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने ये गाड़ियां कुछ साल पहले खरीदी थीं लेकिन कागजों में मालिकाना हक अब भी अमिताभ और आमिर के नाम ही बना हुआ है।

यूसुफ शरीफ ने अमिताभ बच्चन से रोल्स रॉयस फैंटम और आमिर खान से रोल्स रॉयस घोस्ट खरीदी थी। दोनों ही कारें महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड हैं लेकिन बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ाई जा रही हैं। आरटीओ के रिकॉर्ड के मुताबिक फैंटम साल दो हजार इक्कीस से और घोस्ट दो हजार तेईस से यहां चलाई जा रही है।

अब तक इन गाड़ियों के नाम पर रोड टैक्स नहीं भरा गया था। यही वजह है कि फैंटम पर अठारह लाख तिरपन हजार और घोस्ट पर उन्नीस लाख तिहत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लोकल प्रशासन का कहना है कि टैक्स न चुकाने और नियमों के खिलाफ कर्नाटक में कार चलाने के चलते ये कार्रवाई की गई है।

रोल्स रॉयस फैंटम को एक बार दो हजार इक्कीस में भी पकड़ा गया था लेकिन उस वक्त गाड़ी को बेंगलुरु में आए एक साल भी नहीं हुआ था इसलिए बिना फाइन के छोड़ दिया गया था। अब वक्त सीमा पूरी हो चुकी है और कागज दुरुस्त नहीं हैं तो दोनों गाड़ियों पर जुर्माना ठोक दिया गया है।

अब बात करते हैं यूसुफ शरीफ की जिन्हें लोग केजीएफ बाबू कहते हैं। उनका ताल्लुक कोलार गोल्ड फील्ड्स से है जो कर्नाटक का मशहूर माइनिंग इलाका है। इसी नाम पर सुपरहिट फिल्म केजीएफ भी बनी थी। शायद इसी वजह से शरीफ को लोग उस फिल्म के नाम से जोड़ते हैं।