Payal Malik Video: यूटुबर अरमान मलिक की पहली पत्नी ने हाथ जोड़कर सभी से मांगी माफी और रोते हुए कहा अब कभी नहीं…

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर वह बुरी तरह फंस गई है। दरअसल उन्होंने…

n6737364971753265480259359ef9dfc29ac6a6ebfefd55974998eb7a6bd58d6ba4dc449c726ee4b5ea7fa4

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर वह बुरी तरह फंस गई है। दरअसल उन्होंने अपनी बेटी को खुश करने के लिए काली माता का रूप धारण किया था।

उन्होंने पूरा गेटअप वैसा ही लिया था जिसके बाद कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गई जिसके बाद उन्हें पटियाला के काली माता मंदिर में माफी मांगने के लिए बुलाया गया, यहां पायल अपने आंसू को कंट्रोल नहीं कर पाई और कहा कि गलती से किए गए इस कृत्य के लिए जो भी सजा दी जाएगी वह उन्हें स्वीकार है।


इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ अरमान और उनकी बेटी तुबा भी साथ थी। इसके बाद पायल मलिक ने देवता के सामने माथा टेका और लोगों से क्षमा मांगी उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास है कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की हैउन्होंने कहा, “मैं हाथ जोड़कर सभी से सच्चे दिल से माफी मांगती हूं।

उम्मीद करती हूं कि कोई ऐसी गलती दोबारा न दोहराए।” पायल मलिक ने माफी मांगने के बाद मंदिर में सेवा की। उन्होंने बर्तन साफ किए और सभी भक्तों को भोजन परोसा। यूट्यूबर ने इसके कुछ वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया।

फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। पायल ने लोगों को यह भी बताया कि यह वीडियो लगभग 3 महीने पहले का है। जब उन्होंने देवी काली का अवतार धारण किया था। उन्होंने बताया कि उनका मकसद से उनकी बेटी तुबा को खुश करना था क्योंकि वह उनकी पूजा करती है।

यूट्यूबर ने यह भी बताया कि यह वीडियो डिलीट हो चुकी है। हालांकि कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर इसे सेव कर लिया गया है और लोग अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर भी कर रहे हैं।