एक बाइक पर पांच नाबालिग कावड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर देहरादून लौट रहे थे। भनियावाला के पास फ्लावर के डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई जिसके बाद हादसे में दो कांवड यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक केंद्र डोईवाला में भर्ती कराया गया। मृतक में एक मुस्लिम किशोर भी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सुबह करीब 7:30 बजे एक बाइक पर पांच नाबालिग कावड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर देहरादून लौट रहे थे इस दौरान तेज बारिश भी हो रही थी जैसे ही वह भनियावाला स्थित फ्लाईओवर के पास पहुंचे उनके तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में 12 वर्षीय मिथिलेश पुत्र सनोज कुमार निवासी नियर शारदा पब्लिक स्कूल राजीव नगर देहरादून एवं 14 वर्षीय सदान पुत्र शादाब निवासी रिंग रोड अपर आदर्श कालोनी देहरादून की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जबकि 17 वर्षीय शिवा पुत्र राजू और 15 वर्षीय विकास पुत्र जयबली निवासी अपर आदर्श कालोनी थाना रायपुर देहरादून और 13 वर्षीय सुमित पुत्र जसपाल राणा निवासी छह नंबर पुलिया आदर्श कालोनी घायल हो गए।
तीनों घायल किशोरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया। जहां से शिव और विकास की गंभीर स्थिति तो देखते हुए उन्हें दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहीं सुमित की स्थिति सामान्य है उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में चला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पांच नाबालिग थे बाइक सदान चला रहा था।
