चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार, गिरी बड़े नाले में, एक यात्री की हुई मौत 8 घायल

चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही उत्तराखंड परिवहन रोडवेज बस रात में 2:30 बजे अनियंत्रित हो गई और जाकर बरसाती नाले में गिर गई। जिसमें एक…

n67360222417531838030407bb234beda3dcb79b7864baa84583949d770c63301fed7c1991d2dd021618472

चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही उत्तराखंड परिवहन रोडवेज बस रात में 2:30 बजे अनियंत्रित हो गई और जाकर बरसाती नाले में गिर गई। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई जबकि चालक और परिचालक समेत 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए।


मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर बिजनौर बैराज के पास रोडवेज बस के ड्राइवर को अचानक नींद आ गई जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बरसाती नाले में गिर गई। बस में कुल सात यात्री सवार थे जबकि दो चालक और परिचालक थे।


बस नाले में गिरते ही हड़कंप मच गया। कांच तोड़कर यात्री किसी तरह बस से बाहर निकले। हालांकि एक यात्री बाहर नहीं निकल पाया जिसकी बस में पानी भरने के कारण मौत हो गई।


मौके पर पुलिस में पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। चालक परिचालक समेत 8 घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन अस्पतालों में लेकर उन्हें गए। मृतक यात्री की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।