रामनाथ ठाकुर का नाम उपराष्ट्रपति की दौड़ में सबसे ऊपर, क्या जेडीयू को मिलेगा ये संवैधानिक पद?

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति का पद अचानक छोड़ दिया है जिससे पूरे सियासी माहौल में हलचल मच गई है। वो देश के चौदहवें उपराष्ट्रपति थे…

IMG 20250722 184437

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति का पद अचानक छोड़ दिया है जिससे पूरे सियासी माहौल में हलचल मच गई है। वो देश के चौदहवें उपराष्ट्रपति थे और अब उनके हटते ही सवाल उठ गया है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। संसद का मानसून सत्र इस वक्त जारी है और अगस्त तक चलना है लेकिन इस दौरान उपराष्ट्रपति की कुर्सी खाली रहने से कई तरह की दिक्कतें सामने आ सकती हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी उपराष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

अब जो सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है वो ये है कि देश को पंद्रहवां उपराष्ट्रपति कौन मिलेगा। भारतीय संविधान में साफ लिखा है कि अगर राष्ट्रपति अपने पद पर नहीं रहते हैं तो उपराष्ट्रपति उनके दायित्वों को निभाते हैं लेकिन अगर खुद उपराष्ट्रपति ही नहीं रहे तो नए चुनाव के बिना ये कुर्सी नहीं भरी जा सकती। इस बीच कुछ राजनीतिक नाम चर्चा में आ गए हैं जिनमें सबसे ऊपर बिहार से आने वाले रामनाथ ठाकुर का नाम सामने आ रहा है।

रामनाथ ठाकुर जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। अभी वो केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वो समाज के अति पिछड़े वर्ग से आते हैं। उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में बातें शुरू हो गई हैं।

जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर भी काफी चर्चित रहा है। वो बीजेपी से जुड़े हुए थे और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहते हुए उन्होंने ममता सरकार से तीखी टक्कर ली थी। बाद में वो देश के उपराष्ट्रपति बने। लेकिन अब उनके पद छोड़ने के बाद बिहार की राजनीति से जुड़े ठाकुर का नाम चर्चा में आना कई सवाल खड़े कर रहा है।

बीजेपी के लिए भी यह फैसला आसान नहीं है क्योंकि अब तक पार्टी ने ऐसे संवैधानिक पदों पर अपने ही संगठन से जुड़ी शख्सियतों को आगे बढ़ाया है। लेकिन बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उस लिहाज से रामनाथ ठाकुर का नाम खासा महत्व रखता है। अब ये देखना बाकी है कि बीजेपी किसी सहयोगी दल के नेता को ये जिम्मेदारी देती है या फिर किसी नए चेहरे को आगे लाकर सबको चौंका देती है। अगले कुछ दिनों में तस्वीर और साफ हो सकती है।