लैंड करते ही एयर इंडिया के विमान में लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब हांगकांग से आ रहा एयर इंडिया का विमान लैंड करते ही अचानक…

n6736407311753189550340463c203bfddcf68ebae4289e3a193f5d6e788c6f620b05b9c7cdd6db18b06a4d

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब हांगकांग से आ रहा एयर इंडिया का विमान लैंड करते ही अचानक आग की चपेट में आ गया। जानकारी के मुताबिक विमान की सहायक पॉवर यूनिट (एपीयू) में आग लग गई। हालांकि वक्त रहते हालात को संभाल लिया गया और किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस पूरे मामले पर बयान जारी कर कहा है कि विमान की लैंडिंग के तुरंत बाद एपीयू में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा टीम की तत्परता से हालात पर नियंत्रण पा लिया गया। विमान में कितने यात्री सवार थे, इसकी संख्या अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं।

हादसे के कारण कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन जल्दी ही परिचालन सामान्य कर दिया गया।