Maharashtra: सनकी आशिक ने एक तरफा प्यार में छात्रा की गर्दन पर रखा चाकू फिर पब्लिक ने की जोरदार कुटाई

महाराष्ट्र के सतारा शहर में एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने नाबालिग स्कूली छात्रा की…

n6735671321753176611802f09708f74b397adbf28c2d6a7de1a31b033c40a42079003278bdf38dcd57bc8e

महाराष्ट्र के सतारा शहर में एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक तरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने नाबालिग स्कूली छात्रा की गर्दन पर चाकू रख दिया और उसके घर वालों को डराने धमकाने लगा।

देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई फिर सनकी आशिक ने अपना ड्रामा शुरू कर दिया। यह पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर में सनकी आशिक का क्या हाल हुआ?


सतारा शहर के बसप्पा पेठ करंजे इलाके में ये घटना सामने आई है। एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने एक नाबालिग स्कूल की छात्रा के गले पर चाकू रखकर डराने-धमकाने की कोशिश की। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को बार-बार उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगा। बताया जा रहा है कि यह घटना दोपहर की है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। सनकी आशिक जिस तरह से बच्ची के गर्दन पर चाकू रख कर लोगो को डरा रहा है उसे देखकर वहां के लोग भी काफी दहशत में आ गए।


बताया जा रहा है की लड़की स्कूल से घर लौट रही थी तभी आरोपी ने अचानक उसे पकड़ लिया और चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर रख दिया। आसपास की भीड़ उसे बार-बार समझाने की कोशिश कर रही थी, मगर वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था।


सनकी बार-बार भीड़ की तरफ चाकू दिख रहा है और सभी को उससे दूर रहने के लिए कह रहा था। घटना के समय बड़ी संख्या में लोग वहां पर आ गए। आरोपी घर का दरवाजा खोलकर नाबालिग को लेकर जाना चाह रहा था। तभी भीड़ में मौजूद एक शख्स ने हिम्मत दिखाई। शख्स चार दिवारी फांद कर पीछे से आया और उसे पकड़ लिया फिर मौजूद लोगों ने सनकी आशिक की जमकर कुटाई की और उसके सिर से प्यार का भूत उतार दिया।


स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को बचा लिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में सातारा शाहपूर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यह पूरी घटना एकतरफा प्रेम के चलते हुई है। आगे की जांच सातारा शहर पुलिस कर रही है।