उत्तराखंड में रेलवे की जमीन पर कब्जा किया नेपालियों ने, बनवा लिया अपना राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी

हल्द्वानी शहर में रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को पकड़ा गया है। किदवई नगर क्षेत्र में रेलवे और प्रशासन की संयुक्त टीम…

n67354934617531568958930d1fda51b07055dcaa01cc18d3030892580c3a79cb3ffee883e1037c68b7d7b4

हल्द्वानी शहर में रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को पकड़ा गया है। किदवई नगर क्षेत्र में रेलवे और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक सर्वे किया और अतिक्रमण को चिन्हित किया। टीन सेड डालकर रह रहे यह सभी लोग चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे और सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन सभी के राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी बने हुए थे।


जिला प्रशासन राजस्व विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र में रेलवे भूमिका सीमांकन और सर्वे का कार्य किया। किदवई नगर क्षेत्र में सर्वे के दौरान सात नेपाली मूल के परिवार ऐसे मिले, जो रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बसे थे।

संयुक्त टीम ने सर्वे के तहत सरकारी अभिलेख खसरा नक्शा और सीमांकन दस्तावेजों के आधार पर भूमि की पहचान की और अतिक्रमण का परीक्षण किया।


इस दौरान अतिक्रमण से जुड़े विवरण कब्जाधारी का नाम , कब्जे का स्वरूप, प्रयुक्त क्षेत्रफल आदि की एक प्रारंभिक सूची तैयार की गई। सर्वे के दौरान किदवई नगर में मिले नेपाली मूल के सात परिवारों से उत्तराखंड के राशन कार्ड और पांच लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा देने वाले आयुष्मान कार्ड मिले।

इस सर्वे के दौरान अतिक्रमण वाले स्थान पर अवैध रूप से बिजली आपूर्ति भी पकड़ी गई। इस पर ऊर्जा निगम की टीम को मौके पर बुलाया गया।


मौके पर बिजली चोरी की स्थिति का परीक्षण भी किया गया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन सभी के दस्तावेजों की वैधता, पता का सत्यापन और नागरिकता स्थिति की पुष्टि के लिए संबंधित विभागों को प्रकरण भी भेजा गया है ।


एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा तैयार की जा रही सीमांकन एवं अतिक्रमण की स्थिति की रिपोर्ट रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन को भेजी जाएगी, ताकि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।


निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान, एसएम राहुल शाह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अधिशासी अभियंता रेलवे गिर्जेश कुमार समेत रेलवे व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के अधिकारी मौजूद रहे।