यूजर्स की टेंशन हुई खत्म, अब रिचार्ज करने पर मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी, 50GB तक एक्सट्रा डेटा भी फ्री

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को कई शानदार ऑफर्स दे रही है। अगर आप भी ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी वाला…

n673301423175302301530340ecee30203edf00c9668b576364428e8d114d4f6de8d75b2aba4f76fe61075f

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को कई शानदार ऑफर्स दे रही है। अगर आप भी ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी वाला हो और जिसमें डेटा भी ज्यादा मिले तो कंपनी के पोर्टफोलियो में ऑप्शन दिया जा रहा है।


आज हम आपको तीन ऐसे धांसू प्लान बताने वाले हैं जिसमें वैलिडिटी भी ज्यादा मिल रही है और 50जीबी तक एक्सट्रा डेटा मिलेगा। तो आइए डीटेल में जानते हैं वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान के बारे में।


1749 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 180 दिन की वैलिडिटी वाला है। इस प्लान में कंपनी हर दिन डेढ़ जीबी डाटा ऑफर कर रही है। इस प्लान में 45 दिन के लिए 30 जीबी एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है। कंपनी ने 5G नेटवर्क कवरेज एरिया में रहने वाली यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया है । यह प्लान बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ डेटा डिलाइट्स भी ऑफर करता है। प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है।


3499 रुपये वाला प्लान
इस प्लांट की वैलिडिटी 365 दिन की है और इसमें भी डेढ़ जीबी डाटा रोज मिलेगा। यह प्लान 90 दिन के लिए 50 जीबी एक्स्ट्रा डाटा दे रहा है। कंपनी के 5G नेटवर्क में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। इसमें रोज 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है।


3799 रुपये वाला प्लान
365 दिन चलने वाला यह प्लान हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर करता है। आपको इस प्लान में 90 दिन के लिए 50जीबी एक्सट्रा डेटा मिलेगा। यह प्लान भी 5G नेटवर्क में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देता है। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान हाफ डेट अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें आपको एक साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।