अल्मोड़ा: वर्षों बाद खुला शैलगूठ में बंद पड़ा कलमठ,स्थानीय निवासी लंबे समय से कर रहे थे मांग

अल्मोड़ा:: जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सभा शैलगूठ में वर्षों से बंद पड़ा कलवर्ट आखिरकार एनएच की ओर से खोल दिया गया।इससे न केवल सड़क…

Screenshot 2025 0721 124032


नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य कपिल मल्होत्रा की सक्रियता से जनता को मिली राहत

अल्मोड़ा:: जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सभा शैलगूठ में वर्षों से बंद पड़ा कलवर्ट आखिरकार एनएच की ओर से खोल दिया गया।
इससे न केवल सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित हुई, बल्कि स्थानीय जनता को एक बड़ी परेशानी से राहत भी मिली है।


इस प्रयास में जुटे नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य और पत्रकार कपिल मल्होत्रा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उनका जानकारी के अनुसार यह कलमठ पिछले 15-20 वर्षों से पूरी तरह बंद पड़ा था, जिससे वर्षा के मौसम में रोड के बीचोंबीच पानी भरने लगता था। इसके कारण सड़क पर तलब बन रहा था और लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा था। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहनों के लिए यह समस्या जानलेवा साबित हो सकती थी।


उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या से उन्हे अवगत कराया। और उन्होंने नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इस कलमठ की तत्काल सफाई और मरम्मत की मांग की। अधिकारियों से हुई सकारात्मक वार्ता के बाद विभाग की ओर से तुरंत कार्य प्रारंभ कर दिया गया और कलमठ पूरी तरह खोल दिया गया।

इस कार्य से स्थानीय जनता में भारी उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली है। लोगों ने उनके पहल पर उनका आभार जताया है, कपिल ने भी नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए जनहित के मुद्दों पर हमेशा मुखर होकर कार्य करने की बात कही है।