देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी की चार अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया है और इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। गिरोह में विकास नगर थाने का एक हिस्ट्री सीटर भी शामिल है।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक एक्टिवा, एक मोटरसाइकिल अन्य चोरी किए गए दो वाहनों के कल पुर्जे और 10,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर बसंत विहार प्रदीप सिंह रावत का कहना है कि बेअंत सिंह, चतर सिंह रावत, हरीश जेठी और रोहित बजाज ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी होने का केस बीते दिनों दर्ज कराए।
पुलिस ने श्याम हरबंस वाला टी एस्टेट के खंडहर में चोरी के वाहनों और उनके कलपुर्जों की खरीद-फरोख्त की सूचना मिली।
पुलिस ने मौके पर ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों में एक ने बताया कि वह थाना विकास नगर का हिस्ट्री सीटर है और पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसने अपने साथी मुनव्वर के साथ मिलकर इन सारी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
दोनों नशे की लत के कारण चोरी करते थे। वह वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स कबाड़ियों को बेच देते थे। मुनव्वर की जैतनवाला में बाइक रिपेयरिंग और पार्ट्स की दुकान है, जहां चोरी के पार्ट्स ग्राहकों की गाड़ियों में लगाए जाते थे।
अन्य आरोपी कबाड़ी का काम करते थे और चोरी के पार्ट्स खरीदते थे।
ये हुए गिरफ्तार
आस मोहम्मद (34 वर्ष) निवासीजीवनगढ़, विकासनगर मोहम्मद मुनव्वर (23 वर्ष) निवासी जैंतनवाला, कैंट। तालिब (20 वर्ष)निवासी तेलपुर चौक, पटेलनगर रईस (36 वर्ष) निवासी मेंहूवाला, पटेलनगर सलमान (22 वर्ष) निवासी कांवली रोड, देहरादून।
