होटल में रखी हुई थी नोट छापने की मशीन, ऐसे खुली मामले की पोल, बंगाल में 9 करोड़ के जाली नोट बरामद

कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के संदेश खाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक होटल से 9 करोड रुपए मूल्य के जाली नोट…

n6732827821752981756049f24cdddef46de162562004c540b2919f665cbfbffb22e8097bd4b344f4ed0793

कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के संदेश खाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक होटल से 9 करोड रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद किए। यह सभी नोट 500- 500 रुपए के थे। पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। उनके नाम सिराजुद्दीन मौला और देबब्रत चक्रवर्ती हैं।


जांच में पाया गया कि सिराजुद्दीन के पास दो आधार कार्ड है। जाली नोट का पता एक स्थानीय दुकान से सामान खरीदने के दौरान चला। दुकानदार को नोट देखकर शक हुआ तो उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।


पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और होटल के कमरे में तलाशी ली तो बैगों में जाली नोट भरे हुए बरामद हुए और दोनों के पास से कुछ नेपाली मुद्रा भी मिली है। जाली नोट छापने वाली मशीन भी होटल के कमरे में पाई गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।