बिहार के नालंदा जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। इस दर्दनाक खबर को सुनकर सभी की आंखों में आंसू आ गए। एक साथ पूरे परिवार की अर्थी को देखकर पूरे गांव के लोग हैरान रह गए।
बताया जा रहा है की कर्ज से परेशान पिता ने अपने बच्चों और पत्नी को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। यह मामला जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र का है यहां रात जल मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रहे एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सभी को गंभीर हालत में भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (38) ,दीपा (14) अरिका (16) और शिवम कुमार (15) की मौत हो गई।
वहीं पटना के PMCH में इलाज के दौरान शनिवार देर रात पति धर्मेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुमार जल मंदिर के समीप साड़ी की दुकान चलाता है धर्मेंद्र ने ₹550000 का कर्ज लिया था और हर महीने 10% ब्याज के हिसाब से 55000 उसे देने पड़ते थे।
पहले 2 महीने तो उसने पैसे दे दिए लेकिन बाद में पैसे देना मुश्किल हो गया, जिसके बाद सूदखोरों ने लगातार धर्मेंद्र को परेशान करना शुरू कर दिया और पैसे वापस करने को लेकर दबाव बनाने लगे। इससे तंज आकर धर्मेंद्र ने पूरे परिवार के साथ खुदकुशी करने की सोच ली। इसके बाद प्रसाद में सल्फास की गोली मिलाकर पूरे परिवार को खिला दी।
