उत्तरकाशी हादसे पर एएआईबी की रिपोर्ट में खुलासा, ओवरहेड केबल से टकरा कर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

गंगनानी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने शुरुआती रिपोर्ट जारी कर दी है। हादसे में छह लोगों की मौत हो…

n6733041341753005559502d1d872cf68f0cf6ed13af4154e3ce96f4de142d8ffbb7db95d1d4565d6870ba4

गंगनानी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने शुरुआती रिपोर्ट जारी कर दी है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि पायलट ने उत्तरकाशी से गंगोत्री की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की थी लेकिन वह नाकाम रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक हेलीकॉप्टर जैसे ही सड़क पर उतरने लगा तो उसका मेन रोटर एक ओवरहेड फाइबर केबल से टकरा गया। इसी वजह से हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह क्रैश हो गया।

इस बारे में जब उत्तरकाशी जिला प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी रिपोर्ट की जानकारी होने से इनकार किया है।

हादसे का मंजर बेहद खौफनाक था। हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरते ही दो हिस्सों में टूट गया। उसमें बैठे पांच लोग दूर जा गिरे थे। उनमें से दो के शव की हालत बेहद खराब थी। दो लोग हेलीकॉप्टर के अंदर ही फंसे रह गए थे। उन्हें बाहर निकालने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर का हिस्सा काट कर शवों को निकाला गया। वहीं पास ही खड़ी एक बड़ी चट्टान के कारण रेस्क्यू टीम को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस हादसे में जान गंवाने वालों में मुंबई की काला सोनी उम्र इकसठ साल विजया रेड्डी उम्र सत्तावन साल रुचि अग्रवाल उम्र छप्पन साल और उत्तर प्रदेश की राधा अग्रवाल उम्र उनहत्तर साल शामिल हैं। वहीं आंध्र प्रदेश की वेदवती कुमारी उम्र अड़तालीस साल और गुजरात के पायलट रॉबिन सिंह उम्र साठ साल की भी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक यात्री घायल भी हुआ है जिसका नाम मस्तू भास्कर है। उनकी उम्र इक्यावन साल बताई जा रही है और वह आंध्र प्रदेश से हैं।

हादसे के तुरंत बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इस पूरे मामले की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए को दी थी। अब डीजीसीए और नागरिक उड्डयन विभाग की टीम भी इस हादसे की जांच कर रही है।