वियतनाम की हालोंग खाड़ी में डूबी टूरिस्ट बोट, 8 बच्चों समेत 34 की मौत, दर्जनों अब भी लापता

वियतनाम से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां हालोंग खाड़ी में शनिवार को पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई है। इस हादसे…

n6732704421752993447011f709bf56f049f094154c835ea354e031f4831e07d8385cefa6dd9cb23f1b289e

वियतनाम से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां हालोंग खाड़ी में शनिवार को पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई है। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह तेज आंधी तूफान और बारिश मानी जा रही है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त नाव पर कुल 53 लोग सवार थे। बताया गया कि यह हादसा शनिवार दोपहर करीब दो बजे हुआ। उस वक्त तूफान विफा दक्षिण चीन सागर से होते हुए वियतनाम की तरफ बढ़ रहा था। इसी दौरान तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच यह नाव पलट गई।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नाव में ज्यादातर लोग राजधानी हनोई से थे। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 11 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है जबकि 34 शव बरामद किए गए हैं। दुख की बात ये है कि मरने वालों में आठ बच्चे भी शामिल हैं।

बताया गया कि फिलहाल लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है। वहीं खराब मौसम के कारण हालोंग खाड़ी के आसपास हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है। नोई बाई एयरपोर्ट ने जानकारी दी है कि शनिवार को नौ फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा जबकि तीन उड़ानों को कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा।

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रक्षा मंत्रालय और जन सुरक्षा मंत्रालय को आदेश दिया है कि लापता लोगों की तलाश में कोई कोताही न हो।

हर साल हजारों लोग वियतनाम की इस खूबसूरत खाड़ी को देखने पहुंचते हैं। यहां नाव की सैर करना पर्यटकों की पहली पसंद होती है। लेकिन इस बार मौसम की मार ने सैर सपाटे को मातम में बदल दिया है।