नैनीताल में 20 जुलाई को मूसलधार बारिश की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

नैनीताल जिले में एक बार फिर मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से 20 जुलाई के लिए रेड अलर्ट और…

weather update

नैनीताल जिले में एक बार फिर मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से 20 जुलाई के लिए रेड अलर्ट और 21 व 22 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिन यहां के लिए भारी बारिश और संभावित आपदाओं की चुनौती लेकर आ सकते हैं।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 20 जुलाई को जिले के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में अति भारी और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की आशंका जताई गई है। यही कारण है कि इस दिन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 21 और 22 जुलाई को भी कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जिसके चलते इन दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

जिला प्रशासन ने आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क कर दिया है। तहसील, थाना, आपदा कंट्रोल रूम और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को 24 घंटे एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। हाई अलर्ट पर रखे गए विभागों में जल, विद्युत, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की टीमें शामिल हैं, जिन्हें किसी भी बाधित सड़क को तत्काल खोलने के निर्देश मिले हैं।

भूस्खलन संभावित स्थानों पर पहले से ही मशीनें और अन्य संसाधन तैनात रखने को कहा गया है। राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित सभी फील्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में डटे रहेंगे। इसके अलावा पुलिस चौकियों और थानों को भी आपदा राहत उपकरणों और वायरलेस सेटों के साथ तैयार रहने को कहा गया है।

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी आपात स्थिति में अधिकारी-कर्मचारी अपने फोन बंद नहीं रखेंगे। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी आपदा संबंधी सूचना तुरंत जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के नंबर 05942-231178, 231179, 231181 या टोल फ्री 1077 पर दें। साथ ही राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 0135-2710334, 2710335 या मोबाइल 9058441404, 8218867005 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

जिले में फिलहाल सभी संबंधित एजेंसियां मुस्तैद हैं, लेकिन आम नागरिकों को भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। नदियों, नालों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।