ताऊ के खाते से दो लाख उड़ाए, कार खरीदी और पिथौरागढ़ निकल गया नाबालिग

नैनीताल के हल्द्वानी शहर में कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़का अचानक लापता हो गया था। ये मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। 15 जुलाई…

1200 675 24625112 thumbnail 16x9 hgf aspera

नैनीताल के हल्द्वानी शहर में कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़का अचानक लापता हो गया था। ये मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। 15 जुलाई को जब वो घर से गायब हुआ तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। छात्र अपने ताऊ के साथ रहता था और शहर के एक प्राइवेट स्कूल में बारहवीं का छात्र है। ताऊ सेना से रिटायर हो चुके हैं और लड़का उन्हीं के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था।

लड़का जिस दिन गायब हुआ उस दिन किसी को कुछ नहीं बताया। परिजनों ने आस पास काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। आखिर में थक हारकर ताऊ ने मुखानी थाने में अपने भतीजे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरा मामला हैरान करने वाला निकला।

जांच में पता चला कि लड़के को कार चलाने का बहुत शौक है। उसने चुपचाप ताऊ के बैंक अकाउंट से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। ये पैसे उसने स्कैनर और कुछ ऑनलाइन तरीकों से किसी और खाते में भेजे। फिर उसी पैसे से एक पुरानी कार खरीदी।

ताऊ को भी तब पता चला जब उन्होंने अपने खाते की डिटेल चेक की। उसमें दो लाख रुपये कम मिले। वो भी हैरान रह गए। पुलिस ने बताया कि लड़का कार अपने नाम से नहीं चला रहा था बल्कि किसी और की आईडी इस्तेमाल कर रहा था।

इतना ही नहीं वो अपनी खरीदी हुई कार भी घर नहीं लाता था ताकि किसी को शक न हो। 15 जुलाई को वो चुपचाप बिना किसी को बताए कार लेकर पिथौरागढ़ निकल गया था।

पुलिस ने लगातार लोकेशन ट्रेस की और आखिरकार छात्र को पिथौरागढ़ से कार के साथ ढूंढ निकाला। अब उसे वापस हल्द्वानी लाया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह भी देख रही है कि उसने किसी की मदद तो नहीं ली।

फिलहाल नाबालिग सुरक्षित है और परिजन राहत की सांस ले रहे हैं।