उसका मुंह नहीं खुल रहा, तुम आओ… इंस्टाग्राम पर तय हुई पति की मौत की साजिश, पत्नी-देवर गिरफ्तार

दिल्ली के उत्तम नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने…

दिल्ली के उत्तम नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति की जान ले ली। वजह थी दोनों के बीच चल रहा अफेयर। 13 जुलाई को करण देव को माता रूप रानी मग्गो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उस वक्त यह कहा गया कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है।

लेकिन कुछ दिन बाद मामला पूरी तरह से पलट गया। करण के भाई कुणाल देव को एक ऐसा सबूत मिला जिसने सारी सच्चाई खोलकर रख दी। कुणाल को करण की पत्नी और उसके चचेरे भाई के बीच इंस्टाग्राम पर की गई बातचीत का वीडियो मिला। यही वीडियो पुलिस को 16 जुलाई को सौंपा गया।

इस चैट से पता चला कि साजिश पहले से रची गई थी। 12 जुलाई की रात करण के खाने में सुष्मिता ने नींद की पंद्रह गोलियां मिला दी थीं। गोलियों का असर नहीं हुआ तो सुष्मिता परेशान हो गई। उसने इंस्टाग्राम पर राहुल से पूछा कि दवा देने के बाद मरने में कितना वक्त लगता है। खाना खाए तीन घंटे हो चुके हैं लेकिन कोई असर नहीं दिख रहा है। ना उल्टी हुई ना कुछ और। अब क्या करें।

राहुल ने जवाब दिया कि अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो शॉक दे दो। सुष्मिता ने पूछा कि उसे कैसे बांधूं। राहुल ने कहा टेप से। इसके बाद सुष्मिता ने बताया कि उसकी सांस बहुत धीमी हो गई है। राहुल ने कहा कि जितनी दवा बची है दे दो। सुष्मिता ने जवाब में कहा कि उसका मुंह नहीं खुल रहा। मैं पानी डाल सकती हूं लेकिन दवा नहीं दे सकती। तुम आ जाओ। शायद हम दोनों मिलकर उसे खिला पाएं।

पुलिस का कहना है कि दोनों ने मिलकर पहले उसे बेहोश करने की कोशिश की। फिर जब वह बेहोश नहीं हुआ तो उसे बिजली का झटका दिया ताकि उसकी मौत को हादसा बताया जा सके। मकसद यही था कि लगे जैसे घर में करंट लगने से मौत हुई है।

मामले की पूरी जांच अब हत्या के एंगल से चल रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।