उत्तराखंड से अमित शाह का संदेश, छोटे राज्यों को मिले ताकत तो देश बनेगा विकसित

उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी।…

448 252 24624659 thumbnail 16x9 hg

उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती और धार्मिक पहचान की जमकर सराहना की। अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड यूं ही देवभूमि नहीं कहलाता। यहां चारधाम हैं। नदियां हैं जो देश के बड़े हिस्से को जीवन देती हैं। यहां साधु संतों का वास है। इस राज्य की संस्कृति और प्रकृति दोनों ही अनमोल हैं। उन्होंने कहा कि वे यहां से नई ऊर्जा लेकर लौट रहे हैं और जो सकारात्मकता उत्तराखंड में महसूस की है, वो देश में बहुत कम जगहों पर मिलती है।

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मेहनत को खुलकर सराहा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य में निवेशकों को आकर्षित करना आसान नहीं होता, लेकिन सीएम धामी ने जो प्रयास किए हैं वो काबिल-ए-तारीफ हैं। यहां की नीतियों में पारदर्शिता है और यही वजह है कि आज टियर टू और टियर थ्री शहरों तक निवेश पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को अटल बिहारी वाजपेयी ने गढ़ा था, जबकि कांग्रेस ने हमेशा इसका विरोध किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी उत्तराखंड को निखारने का काम कर रहे हैं।

अमित शाह ने ये भी कहा कि अगर देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो छोटे राज्यों को ताकतवर बनाना होगा। जब तक सीमांत और पूर्वोत्तर के राज्यों का तेजी से विकास नहीं होगा तब तक पूरे देश की गति आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का पूरा फोकस इसी दिशा में है और उत्तराखंड उसका बेहतरीन उदाहरण है। यहां हर क्षेत्र में तेज़ी से काम हो रहा है और जोश और जुनून से भरा माहौल दिख रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब केवल पर्यटन की भूमि नहीं, बल्कि निवेश की दृष्टि से भी एक बड़ा केंद्र बन चुका है।