आधी रात कांपी उत्तराखंड की धरती, भूकंप के झटकों से दहशत में लोग

चमोली जिले में एक बार फिर धरती हिली है। देर रात करीब दो बजकर चवालीस मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। जैसे…

1200 675 24623043 thumbnail 16x9 pic8

चमोली जिले में एक बार फिर धरती हिली है। देर रात करीब दो बजकर चवालीस मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। जैसे ही धरती कांपी वैसे ही लोग घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित जगह की तरफ दौड़ पड़े। कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीन दशमलव तीन रिकॉर्ड की गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन डर जरूर लोगों के चेहरों पर साफ देखा गया।

इससे पहले भी चमोली में कई बार हल्के भूकंप के झटके महसूस हो चुके हैं। बीती रात का झटका भी वैसा ही था लेकिन वक्त आधी रात का होने के चलते दहशत और ज्यादा हो गई।

उधर विदेशों से भी भूकंप की खबरें आई हैं। तिब्बत म्यांमार और अफगानिस्तान जैसे इलाकों में भी कंपन महसूस की गई है। हालांकि वहां से भी किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

चमोली सीमांत जिला होने के चलते यहां पहले भी कई बार भूगर्भीय हलचलें दर्ज होती रही हैं। ऐसे में एक बार फिर लोगों के मन में डर बैठ गया है कि कहीं ये झटका किसी बड़े भूकंप का संकेत तो नहीं। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।