ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी से होकर गुजरने वाला काठगोदाम लालकुआं हाइवे फिर से हादसे का गवाह बना है। यहां शनिवार की सुबह गौलापार तीनपानी बाईपास पर एक बार…

Tragic road accident in Uttarakhand

हल्द्वानी से होकर गुजरने वाला काठगोदाम लालकुआं हाइवे फिर से हादसे का गवाह बना है। यहां शनिवार की सुबह गौलापार तीनपानी बाईपास पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास बने कट पर तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर हो गई है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है। सभी घायलों को 108 सेवा की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां सभी का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक दोनों वाहन तीनपानी की तरफ से ही आ रहे थे। जैसे ही ट्रक ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास बने कट से मुड़ने लगा। उसी वक्त उसके पीछे चल रही कार भी मुड़ी। तेज रफ्तार की वजह से कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह पिचक गई। कार के अंदर बैठे लोग उसमें ही फंस गए थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

घायलों की पहचान राजन पांडे पुत्र अर्जुन पांडे। शिवम पांडे। देवेंद्र पांडे। शगुन पांडे पत्नी देवेंद्र पांडे और अनक दुबे पुत्र प्रभा शंकर। निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। बताया गया है कि यह इलाका पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कट पर लगातार हादसे हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि यहां पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए सही संकेतक लगाए जाएं और गति पर भी नियंत्रण किया जाए। वरना इस तरह की घटनाएं आगे भी होती रहेंगी।