देहरादून एयरपोर्ट से जेवर और नवी मुंबई की सीधी कनेक्टिविटी, एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार करेगी ऑपरेशन

देहरादून एयरपोर्ट से जल्द ही नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जेवर एयरपोर्ट यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट…

IMG 20250718 150314

देहरादून एयरपोर्ट से जल्द ही नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जेवर एयरपोर्ट यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा है। देहरादून से जेवर के बीच यह पहली उड़ान होगी। वहीं एक और बड़ी खबर यह है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से तीन बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है।

हर साल की तरह इस बार भी अक्तूबर के आखिर में देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू होगा। इस सीजन के लिए तमाम विमानन कंपनियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उड़ानों के संचालन के लिए आवेदन भेज दिए हैं। इसी कड़ी में इंडिगो पहली बार देहरादून से जेवर एयरपोर्ट के लिए 180 सीटों वाला विमान उड़ाने जा रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पहली बार देहरादून से बंगलूरू अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली है। इन तीनों शहरों के लिए कंपनी की सीधी फ्लाइट शुरू होगी। इन उड़ानों के लिए अब सिर्फ डीजीसीए की मंजूरी बाकी है। जैसे ही मंजूरी मिलती है वैसे ही कंपनी टिकट बुकिंग और बाकी तैयारियों पर काम शुरू कर देगी।

फिलहाल देहरादून से बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए दूसरी विमान कंपनियों की सेवाएं पहले से मौजूद हैं। लेकिन नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट के लिए यह पहली बार होगा जब देहरादून से सीधी उड़ान मिलेगी। इस तरह विंटर सीजन में देहरादून एयरपोर्ट दो और बड़े शहरों से जुड़ने जा रहा है।

नोएडा में बन रहा जेवर एयरपोर्ट और मुंबई में तैयार नवी मुंबई एयरपोर्ट दोनों ही बिल्कुल नए हैं। योजना के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट से 29 सितंबर और नवी मुंबई से 30 सितंबर से उड़ानें शुरू होनी हैं। शुरुआत में इनसे घरेलू फ्लाइट्स चलेंगी। बाद में इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू की जाएंगी। इन दोनों एयरपोर्ट्स की शुरुआत से दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट्स पर भीड़ कम होने की संभावना जताई जा रही है।

फिलहाल देहरादून एयरपोर्ट से चार कंपनियां इंडिगो एयर इंडिया स्पाइसजेट और एलायंस एयर रोजाना करीब दर्जन भर उड़ानों का संचालन कर रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं ऐसी कंपनी होगी जो यहां से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। इससे यात्री संख्या के साथ फ्लाइट्स की तादाद भी बढ़ेगी।

इंडिगो पहली बार देहरादून से जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी फ्लाइट शुरू कर रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस भी देहरादून से बंगलूरू अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए पहली बार सीधी सेवाएं शुरू करने जा रही है। कंपनियों ने विंटर सीजन के लिए प्रस्ताव भेज दिए हैं। मंजूरी मिलते ही उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।

यह जानकारी देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने साझा की है।