ड्यूटी के दौरान नशे में धुत मिला कनिष्ठ सहायक, दोबारा निलंबन की मार, पहले भी लग चुकी है गाज

चंपावत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां जिला पंचायत राज अधिकारी दफ्तर में तैनात एक कनिष्ठ सहायक को ड्यूटी के…

IMG 20250718 122651

चंपावत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां जिला पंचायत राज अधिकारी दफ्तर में तैनात एक कनिष्ठ सहायक को ड्यूटी के वक्त शराब के नशे में पाया गया है। अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सरकारी सेवकों के लिए तय आचरण नियमों की अनदेखी के चलते की गई है।

जिला पंचायत राज अधिकारी भूपेंद्र आर्य ने बताया कि जब कर्मचारी को नशे की हालत में देखा गया तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका मेडिकल कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर गौरांग जोशी ने पुष्टि की कि वह कर्मचारी शराब के नशे में था। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ धारा 81 के तहत 500 रुपये का चालान किया है।

निलंबन के बाद कर्मचारी को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पहले भी यही कर्मचारी इसी तरह शराब के नशे में पाया गया था। जनवरी महीने में ही उसे पूर्व अधिकारी द्वारा बहाल किया गया था।

अब दोबारा वही हरकत सामने आने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। साथ ही दफ्तर के बाकी सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि वे सरकारी सेवा के नियमों का पालन करें। वरना भविष्य में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।