बिहार के पटना स्थित पारस अस्पताल के आईसीयू में घुसकर भर्ती गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या करने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 5 अपराधी बिना किसी डर के आईसीयू में घुस जाते हैं।
अपराधियों ने अस्पताल के कमरा नंबर 209 में इस घटना को अंजाम दिया, सिर्फ 25 सेकंड में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। जिस शख्स का मर्डर किया गया है, उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है।
चंदन मिश्रा बेऊर जेल से पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और केसरी नाम के किसी व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था। पुलिस को चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खोखे बरामद हुए हैं। 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि चंदन मिश्रा कुख्यात अपराधी था और उसके विरोधी गुट ने अस्पताल में घुसकर हत्या की। उन्होंने कहा कि अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिल गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि चंदन मिश्रा पर हत्या और गैंगवार जैसे दर्जनों के दर्ज थे।
बक्सर में चंदन शेरू गैंग का आतंक था और बाद में शेरू और चंदन के बीच विवाद हो गया था। पुलिस को शेरू खेमे पर हत्या का शक है।
इस सनसनीखेज वारदात पर पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि चंदन मिश्रा दुर्दांत अपराधी था, उसकी हत्या उसके विपक्षी गिरोह ने अस्पताल के अंदर की है। यह पूरी तरह गैंगवार का मामला है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है, तस्वीरें हमारे पास हैं। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
